जालंधर(योगेश कत्याल)
हरियाणा के राेहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और डेरा सच्च सौदा को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं। पंजाब में बेअदबी और गुरमीत राम रहीम से करीबी को लेकर कांग्रेस सुखबीर बादल व शिअद पर घेरा कस रही है। दूसरी ओर, शिअद ने कहा है कि कांग्रेस ने वोट के लिए डेरा सच्चा सौदा से हाथ मिला लिया है। पंजाब सरकार बेअदबी को लेकर व गुरमीत राम रहीव व डेरा को क्लीन चिटदी है ।
बता दें कि बेअदबी कांड काे लेकर कांग्रेस और पंजाब सरकार लगातार शिअद व बादल परिवार पर हमले कर रही है। मंगलवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ और राज्य के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बाद पर डेरा सच्चा सौदा से रिश्ते को लेकर जमकर निशाने साधे। रंधावा ने तो सुखबीर बादल पर बेहद गंभीर आरोप लगा दिया। रंधावा ने कहा कि 2007 में गुरमीत राम रहीम ने श्री गुरु गाेबिंद सिंह जैसी पोशाक पहनकर स्वांग किया था वह उसे सुखबीर बादल ने भेंट किया था। इस पर पंजाब की सियासत में हंगामा मच गया।