लुधियाना ( राजन मेहरा )
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ और केंद्र सरकार द्वारा बढ़ रही महंगाई को देखते कांग्रेस पार्टी की तरफ से महानगर के 11 स्थानों पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए गए, जिसको देखते कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की टीम के वेस्ट ब्लॉक 1 के प्रधान मनीष शाह की अध्यक्षता में हैबोवाल चौक पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, धरने में विशेष तौर पर कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा, गुरप्रीत गोगी, पूर्व पार्षद हेमराज अग्रवाल, पार्षद सनी भल्ला, पार्षद महाराज सिंह राजी, जिला वाइस प्रधान कांग्रेस कमेटी राजी वालिया और चैरी वालिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए, इस मौके पर जिला प्रधान अश्विनी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार सरकार के सत्ता में आते ही नोटबंदी कर दी गई जिसका असर व्यापार पर अधिक पढ़ा नजर आ रहा है आज देश आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है इसके बदले केंद्र सरकार द्वारा महंगाई की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है, उन्होंने बताया कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश प्रदेश में भुखमरी पड़ जाएगी, उन्होंने जनता से अपील करते हुए बताया कि वह कांग्रेस पार्टी को केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने में सहयोग दें। इस मौके पर राजी वालिया, चैरी वालिया, मीनू मल्होत्रा, फुल वतन फुला मोनू थोर, रिशु समेत अन्य मौजूद रहे।