लुधियाना( मुनीश बांगा)
प्रताप चौक के नजदीक चाय की दुकान में गांजा सप्लाई करने वाली महिला को थाना डिविजन 6 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है। पुलिस को उसके कब्जे से 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी महिला चाय की दुकान चलाती है और यहीं पर गांजे की सप्लाई करती है। सूचना के आधार पर उन्होंने रेड की और आरोपी को नशे के साथ काबू कर लिया। पुलिस पड़ताल कर रही है कि उसे नशा देकर कौन जाता था? इसके साथ ही उसके ग्राहकों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।