भैरों बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन की कमान एक बार फिर युवा हाथों में , नवदीप मदान नैडी पुनः निर्विरोध चुने गए प्रधान
जालंधर(विनोद मरवाहा)
भैरों बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन की जनरल हाउस की एक मीटिंग किला मोहल्ला स्थित साईं दास प्राइमरी स्कूल में हुई। मीटिंग में भैंरो बाजार के सभी दुकानदार उपस्थित हुए व मौजूदा बाजार के हालात व मुश्किलों पर चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित बुजुर्ग सदस्यों ने भी हिस्सा लेकर अपने विचार रखे। मीटिंग की कारवाई जयघोष से शुरू करते हुए कुलदीप सिंह अरनेजा ने पुन: नवदीप मदान नैडी को प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपने की बात कही। उसके पश्चात बुजुर्ग सदस्य इंद्रजीत सचदेवा ने भी नवदीप मदान के नाम की घोषणा पर सहमति दी व सभी सदस्यों ने हाथ खड़े कर एक स्वर में नवदीप मदान नैडी को निर्विरोध पुन: प्रधान चुन लिया।
प्रसिद्ध समाज सेवक व बाजार के पुराने सेवादार अरविंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी भी अगर किसी को कोई एतराज है तो वह सामने आकर अपना एतराज दर्ज करा सकता है। लेकिन प्रधान पद के लिये कोई भी नाम आगे नहीं आया। तत्पश्चात नवदीप मदान नैडी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि सभी बाजार को राजनीति से दूर रखकर आपसी प्रेम- भाईचारे व सौहार्द के साथ मिलकर कार्य करेंगे तथा हर समय दुकानदार भाइयों को सहयोग देने के लिये उपलब्ध रहेंगे।
इस मौके पर विमल हांडा, भूषण उप्पल, जय देव दुग्गल, प्रेम चंद, हरीश कपूर, इंद्रसिंह सचदेवा, डॉ. वीके जैन, कुलदीप सिंह अरनेजा, भूषण उप्पल, अरविंद गुप्ता बिंदु, राजन कपूर, सौरभ शर्मा, राकेश महाजन, हरीश महेंद्रू, चंद्रमोहन साहनी, सतीश चड्डा, अमित कुमार, हरप्रीत सिंह रेखी, कश्मीरी लाल, दीपक अरोड़ा, हरीश बांसल, किरण काला, राम पाल, गौरव शर्मा, शानजीत गुलाटी, एकांतप्रीत गुलाटी, अशोक चावला, काला अरोड़ा, योगेश केप्टन, रजिँदर कुमार, यशपाल खन्ना, साहिल गेरा, राजन चड्डा, परमिंदर सचदेवा, संजय जैन, रॉबिन चौधरी, ऋतुराज, दिनेश उप्पल, प्रवीण तलवाड़, बॉबी हांडा, विनोद शर्मा व अन्य उपस्थित थे। मंच संचालन हरीश महेंद्रू व सौरभ शर्मा ने किया।