जालंधर(हलचल नेटवर्क)
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में हर दूसरे व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्ट कर चुका है। देश में चंडीगढ़ इकलौता ऐसा यूटी (शहर) है, जहां हर दूसरे व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हो चुका है। जनगणना के अनुसार शहर की जनसंख्या 12 लाख के करीब है। स्वास्थ्य विभाग अब तक पांच लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कर चुका है। विभाग अब तक 5,05,899 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 4,44,767 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग रोजाना तीन से चार हजार लोगों का कोरोना टेस्ट करता है। जरूरतमंद लोगों को प्राइवेट अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए पैसे न खर्च करने पड़ें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना शहर में अलग-अलग सात से आठ जगहों पर निशुल्क काेरोना टेस्ट के लिए मोबाइल टीम भेजी जाती है। इसके अलावा शहर के सभी सरकारी अस्पताल, सिविल अस्पताल, डिस्पेंसरी और कैंप लगाकर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।