जालंधर(रोहित शर्मा)
मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और मॉडर्न क्रिकेट क्लब के बीच आज को-ऑपरेटिव सोसाइटी मकसूदां में टी- 20 मैच खेला गया। जिसमें मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैंसला लिया। उनके इस फैंसले को उनके तेज़ गति के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के टॉप आर्डर के बलेबाज़ों को ओपनर रोहित शर्मा और फस्ट डाउन पे बलेबाज़ी करने आये अभिनंदन चड्डा को लगातार दो गेंदों में आउट कर 2 विकेट झटके, मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक समय बैकफुट पे कर दिया। इस लडखडाती हुई पारी को संभालने के लिए अक्षय जैन और अशोक सरंगल ने संभलकर खेलना शुरू किया, और टीम को इस नाज़ुक स्थिति से उभारते हुए तीसरी विकेट की अच्छी सांझेदारी कर टीम का स्कोर 2 विकेट पर 11 ओवर में 60 रन तक पहुंचाया। 12वें ओवर में अक्षय जैन (गुगु) के रूप में तीसरा विकेट गिरा। इसके बाद क्रीज़ पर बलेबाज़ी करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेर क्लब के मिड्ल आर्डर बलेबाज़ गुरप्रीत सिंह (सोनू) और अशोक सरंगल ने 49 गेंदों में 74 रनों की नाबाद तेज तरार सांझेदारी कर टीम को 134 समानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसमें मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के बलेबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा, अक्षय जैन 28 गेंदों में 30 रन, अशोक सरंगल 42 गेंदों में 66 रन, गुरप्रीत सिंह (सोनू) 22 गेंदों में 31 रन बनाए। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मॉडर्न क्रिकेट क्लब के ओपनर बलेबाज़ों ने कुछ हद तक अच्छा स्टार्ट दिया। दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों ने अच्छी लाइन और लैंथ की गेंदबाज़ी कर मॉडर्न क्रिकेट क्लब के मिडल ओर्डर्स के बलेबाज़ों को ओपनर बलेबाज़ों द्वारा दी गयी अच्छी लेह को कायम नहीं रखने दिया और आसान से दिख रहे लक्ष्य को बहु मुश्किल बना दिया, और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को 25 रनों से शानदार जीत दिलाई। बेहतरीन और कस्सी गेंदबाज़ी कर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ों का योगदान इस प्रकार रहा, जिसमें सौरव जैन ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट, अशोक सरंगल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, अमोल चड्डा 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, कमल 3 ओवर 23 में रन देकर एक विकेट, जतिष 3 ओवर में 26 रन दिए। इस कस्सी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने एक और शानदार जीत हासिल की।
अपने पिछले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच चुने गए अशोक सरंगल ने इस मैच में भी लगातार दूसरी बार अपनी ज़बरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Scroll to Top