जालंधर(विनोद मरवाहा)
पहली बादशाही साहब श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित आज भारत और पाक की तरफ से करतारपुर रास्ता खोल दिया है। जिस दौरान सिक्ख श्रद्धालू अब श्री करतारपुर साहब जी खुले दर्शन दीदारे कर सकेंगे। ऐसे में दर्शनों के साथ जुड़ी एक अहम ख़बर है। मीडिया रिपोर्टों मुताबिक श्री दरबार साहब नतमस्तक होने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को टिकट की ज़रूरत पड़ती है, जो पाकिस्तान वाले तरफ़ टर्मिनल में मिलती हैं। यहाँ एक टिकट दी जाती है, जिस के साथ श्रद्धालू माथा टेकते हैं। जिस की तस्वीरों भी सामने आईं हैं।आपको बता दें कि पाकिस्तान वाले तरफ़ टर्मिनल में दाख़िल होते ही कुछ कांउटर बने हैं जहाँ मनी एक्सचेन्ज करवाने के इलावा हरे रंग की फ्री टिकटों दीं जातीं हैं,जो यात्रियों को वापसी तक अपने के पास रखनी होती हैं।