जालंधर(अमित शर्मा)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसकी विचारधारा के बारे में गलत धारणा को स्पष्ट करने के लिए पहली बार संघ प्रमुख मोहन भागवत इस महीने विदेशी मीडिया के रूबरू होंगे. सूत्रों के मुताबिक संघ पहली बार यह कदम उठाने जा रहा है.
इस पूरी बैठक काे समन्वित कर रहे संघ पदाधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को छोड़कर विभिन्न देशों के 70 विदेशी मीडिया संगठनों को इस आशय के लिये निमंत्रण भेजा गया है. संघ के पदाधिकारी ने कहा कि इस ‘ब्रीफिंग’ का उद्देश्य विभिन्न मुद्दों पर संघ के नजरिये को रखने के साथ ही संगठन को लेकर सालों से विकसित हुए “गलत विमर्श” को भी दूर करना है.
बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ और उसकी विचारधारा के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना है.” यह भागवत द्वारा एक अनौपचारिक बैठक होगी जिसके प्रकाशन या प्रसारण की इजाजत नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक यह संघ द्वारा विदेशी मीडिया के साथ अपनी तरह का पहला संवाद होगा. ‘ संघ का प्रचार विभाग इस बैठक के लिए समन्वय कर रहा है और इसका आयोजन आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली में किया जाएगा.

Scroll to Top