बठिंडा(कमल कटारिया)
समाजसेवी प्रिंसिपल वीनू गोयल की अध्यक्षता में आज बठिंडा प्रेस क्लब में डायमंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें वीनू गोयल ने बताया “तियां बठिंडे दीयां, मान बठिंडे दा” कार्यक्रम 10 अगस्त को सरकारी गर्ल्स स्कूल के सामने माल रोड पर करवाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं को मान बठिंडे दा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में गिद्दा, ग्रुप डांस, सोलो डांस, मेहंदी, लोकगीत, टप्पे, सिठनियॉं, मिस तीज, मिसज तीज आदि मुकाबले करवाए जाएंगे।ममता जैन ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7 अगस्त से पहले फॉर्म भरना जरूरी है मैडम रिंपी गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री पास से होगी जिसमें केवल महिलाएं व युवतियां ही आ सकती हैं इस कार्य्रकम में किसी तरह की कोई एंट्री फीस नहीं है कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए डिफरेंट कान्वेंट स्कूल भागू रोड नजदीक गली नंबर 2, व डायमंड वेलफेयर सोसायटी गली नंबर 16 से प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम डायरैक्टर एम.के. मन्ना ने बताया कि इस तीज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर बीबा हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री (भारत सरकार) शिरकत करेंगी व पंजाबी फिल्म अदाकारा डॉ. सुनीता धीर, स्व्रनजीत कौर बिल्लो, रुपिंदर रूबी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
मैडम मनदीप कौर ने बताया कि 6 अगस्त को शाम 6 बजे बंगले वाली गली धर्मशाला से जागो निकाली जाएगी जो पोस्ट ऑफिस बाजार से होते हुए धोबी बाजार, फायर ब्रिगेड चोंक पर समाप्त होगी।