जालंधर जी.टी. रोड पर गाँव खजुरला स्थित एक कबाड़ की दुकान में देर रात को अचानक आग लग जाने से दुकान का सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। पेट्रोलियम गाड़ी चालक की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक गोपाल ने बताया कि जीटी रोड की सर्विस लेन पर गाँव खजुरला गेट के पास अपनी कबाड़ की दुकान खोल रखी है, वीरवार देर रात अचानक उनकी दुकान में आग लग गई।
सूचना मिलने पर वह अपने बेटे संदीप के साथ दुकान पर पहुंचे व आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग भुजाने की कोशिश में उनका व उनके बेटे का हाथ भी झुलस गया। दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया परंतु दुकान का सारा समान जल गया जिस से उनका लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।