जालंधर(योगेश कत्याल)
बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि) जालंधर द्वारा 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2019 तक साईं दास स्कूल ग्राउंड, गोपाल नगर, निकट पटेल चौक में करवाई जा रही जा रहे श्रीमद् भागवत कथा रसवर्षा को लेकर निमंत्रण पत्र का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज पंजाब भाजपा के उप प्रधान मोहिंदर भगत को निमंत्रण पत्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रधान सुनील नैय्यर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा रसवर्षा के आयोजन में विश्व विख्यात कथावाचक भागवत रत्न प्राप्त परम श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी शास्त्री अपने मुखारविंद से 21 नवंबर से 27 नवंबर तक 4 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक कथा वाचन करेंगे। उन्होने बताया कि कथा से पूर्व कलश शोभा यात्रा का आयोजन 20 नवम्बर को श्री महालक्ष्मी मंदिर से दोपहर 3 बजे से आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए’तथा ‘तेरे फूलों से भी प्यार, तेरे कांटों से भी प्यार राधे अलबेली सरकार’ जैसे कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुतियों के साथ आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी शास्त्री संगीतमय भागवत कथा का वाचन करेंगे।
मोहिंदर भगत ने सुनील नैय्यर व साथ आए उनके सभी साथियों का स्वागत कर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान मोहिंदर भगत ने उन्हें हर संभव सहायता देने का यकीन दिलाया। इस मोके समिति के को-कोषाध्य्क्षय ब्रिज मोहन चड्डा, रिंकू मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, राणा नैय्यर, प्रिंस, बिल्ला प्रधान आदि हाजिर थे।

Scroll to Top