(हलचल नेटवर्क)
मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर अंबाला पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध सेब के ट्रक से जम्मू से दिल्ली की ओर जा रहा था। अंबाला के पुलिस कप्तान अभिषेक जोरवाल की माने तो उन्हें बीते रोज आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों की तरफ से सूचना मिली थी। आर्मी इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस किसी व्यक्ति का पीछा कर रहे थे, जो पंजाब से उनको चकमा देकर किसी ट्रक पर बैठकर निकल गया था।
इंटेलिजेंस ने अंबाला पुलिस को ट्रक का नंबर और फोटो सहित पुख्ता जानकारियां दी जिसके बाद अंबाला पुलिस ने सीआईए 2 की टीम से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के बाहर नाका लगाया और ट्रक को काबू कर लिया। इसी बीच ट्रक में मौजूद संदिग्ध व्यक्ति को भी आर्मी पुलिस और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया जिन्होंने उससे पूछताछ की और बाद में जम्मू की स्पेशल टास्क टीम आकर उस संदिग्ध को अपने साथ ले गई। पुलिस कप्तान की माने अभी एसएसपी जम्मू खुद इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं और पूछताछ के बाद वह पूरे मामले का खुलासा करेंगे।