जालंधर(हलचल नेटवर्क)
पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों के हमले की आशंका है. टिड्डी चेतावनी संगठन (LWO) ने आज जारी अलर्ट में कहा कि राजस्थान से टिड्डियों का दल आगे बढ़ा है. ये दल पंजाब, हरियाणा या गुजरात में दाखिल हो सकता है.
पंजाब और हरियाणा में कृषि विभाग के अधिकारी संबंधित कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हरियाणा में पंजाब और राजस्थान की सीमा से लगे सात जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में टिड्डियों के समूह के हमले की आशंका है.