अंमृतसर(हलचल नेटवर्क)
डा. राजकुमार वेरका ने कैबिनेट मंत्री का रैक मिलने पर उन जहाँ ख़ुशी जताई, वहाँ ही पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बारे भी वह बड़ा बयान दे गए। बेशक कैप्टन यह कह चुके थे कि सिद्धू के बयानों कारण पार्टी का नुक्सान हुआ है परन्तु वेरका का दावा है कि सिद्धू भी पार्टी की मज़बूती के लिए काम कर रहे हैं। डा. राज कुमार वेरका को ही कैबिनेट मंत्री का रैक मिलने पर उन कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के सीनियर नेता हैं और उन को कैबिनेट में से किसी ने बाहर नहीं किया, बल्कि वह ख़ुद ही महकमा और कैबिनेट रैक छोड़ कर गए थे। उन कहा कि सिद्धू उन के दोस्त हैं और बिजली विभाग में कई ख़ामियाँ थे और नवजोत सिंह सिद्धू को वह ख़ामियाँ दूर करके अपनी सामर्थ्य का लोहा मनवाना चाहिए था।
कैप्टन और सिद्धू बीच चल रहा विवाद बारे डा. वेरका ने कहा कि इस के साथ पार्टी के साथ कोई नुक्सान नहीं हो रहा यह विचारों की लड़ाई है। दोनों पार्टी को मज़बूत करन के लिए काम कर रहे हैं और पिछले दिनों में से सिद्धू के जो बयान आ रहे हैं मीडिया में उस में वह पार्टी को मज़बूत करन की बात कर रहे हैं इस के साथ कोई भी पार्टी को नुक्सान नहीं हो रहा। वेरका ने कहा कि पार्टी हाई कमांड इस विवाद को हल करन के लिए ढीली नहीं पड़ रही।