जगराओं/कमलदीप बांसल
सफाई सेवकों की मांगों को मानने के लिए आज जगराओं की 15 समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एक मांग पत्र जगराओं सबडिवीजन के एसडीएम नरिंदर सिंह धालीवाल को सौंपा गया । संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वातावरण प्रेमी सतपाल सिंह देहड़का ने कहा कि पिछले कई दिनों से सफाई सेवक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिस कारण जगराओं में सफाई की व्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि जगराओं के कौंसलर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने अपने वार्ड में सफाई मुहिम शुरू किए हुए हैं परंतु जो कार्य सफाई सेवकों द्वारा किया जाता है वह चाह कर भी कौंसलर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सफाई का होना अत्यंत जरूरी है। सतपाल ने कहा कि कोरोनावायरस के साथ-साथ और भी कई तरह की बीमारियां सफाई ना होने के कारण जगराओ वासियों को लग सकती हैं। इस मौके समूह संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में एसडीएम द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से निवेदन किया कि जल्द से जल्द सफाई सेवकों की मांगे मान ली जाएं तथा पंजाब समेत जगराओं में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इस मौके सेवा भारती जगराओं, कर भला हो भला, द ग्रीन पंजाब मिशन टीम, एंटी करप्शन फाउंडेशन, हेल्पिंग हैंड्स, सेवा मात्री संघ, बाबा विश्वकर्मा वेलफेयर, सोसाइटी मोहल्ला राम निवास, ऑल इंडिया हुमन राइट्स, युवा गोविंद गोधाम दल, आर्ट ऑफ लिविंग, खालसा दल परिवार, लॉयन क्लब जगराओं, सिख यूथ वेलफेयर सोसाइटी, सफाई सेवक यूनियन जगराओं के समूह सदस्य हाजिर थे।
सीएम पंजाब जल्द सफाई सेवको की मांगों को करे पूरा : सतपाल देहड़का
By hulchalpunjab2 Mins Read