नई दिल्ली(हलचल नेटवर्क)
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की कुछ तस्वीरों ने पराली न जलाने को लेकर हो रहे दावों की पोल खोली है. नासा की ओर से जारी 3 नवंबर 2019 की तस्वीरों में पंजाब और हरियाणा में 2900 जगहों पर पराली जलाई जा रही है. ये तस्वीरें भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5 बजे की हैं.
जानकारी के अनुसार जिन जगहों पर पराली जलाई जा रही है उसमें से ज्यादातर पंजाब के हिस्से हैं, जबकि हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में पराली जलाई जा रही है. नासा की तस्वीरों से साफ हो रहा है कि हरियाणा में आंशिक जगहों पर जबकि पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भी आंशिक तौर पर पराली जलाई जा रही है. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि दिल्ली में हवा के जानलेवा स्तर तक जहरीली होने के बाद भी भारत के पंजाब प्रांत में जबरदस्त तरीके से पराली लगातार जलाई जा रही है.

Scroll to Top