लुधियाना(राजन मेहरा)
जिला प्रशासन शहीद सुखदेव थापर की नौघरा स्थित जन्म भूमि को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने व पावन धरती के सौंदर्यकरण के प्रति गंभीर नही है। इस बात का प्रमाण माननीय अदालत की तरफ से नौघरा में कुछ लोगो की तरफ से किए अवैध कब्जे संबधी स्टेटस-को हटाने के बावजूद नगर निगम व पुलिस प्रशासन के असफल रहने से मिलता है। उक्त आरोप शहीद सुखदेव मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने प्रैसवार्ता के दौरान लगाए। थापर ने कहा कि शहीद सुखदेव थापर स्मारक को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने में अड़चन बन रही करीब 40 गज भूमि के आस-पास एक शख्स ने अवैध कब्जा जमा रखा है। उक्त शख्स ने इस अवैध कब्जे को बरकरार रखने के लिए अदालत से स्टे लेने के लिए आवेदन किया। जिसके जवाब में नगर निगम के वकीलों ने कमजोर पक्ष रखा। मगर शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने इसकी मजबूती के साथ पैरवी कर अदालत के समक्ष अवैध कब्जा साबित करवा दिया। अदालत की तरफ से स्टेटस-को खत्म होने के बावजूद निगम अधिकारी नौघरा से अवैध कब्जा हटाने में असफल रहे। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर एक माह के भीतर उक्त कब्जा न हटाया गया तो ट्रस्ट माननीय अदालत का दरवाजा खटखटा कर निगम अधिकारियो के खिलाफ अदालत की अवमानना की जानकारी देगा। इस अवसर पर राकेश कुमार, सतीश कुमार, मुनीश बतरा , मंजीत गिल, आशु थापर, हरीश ग्रोवर, बिट्टा भूदिराजा, अनिल ग्रोवर, गौरव, अनूप गुप्ता उपस्थित रहे ।

Scroll to Top