जालंधर(केवल कृष्ण)
पर्यावरण की रक्षा को लेकर तंदुरुस्त पंजाब स्कीम के तहत आज पर्यावरण प्रेमियों द्वारा चौधरी संतराम ग्रोवर पार्क 120 फुटी रोड नजदीक आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती गुजां मे 11 पौधे लगाए गए। इसके उपरांत इस पार्क के साथ छोटे बच्चों के खेलने ले लिए बने पार्क मे फैली गंदगी को देखते हुए पर्यावरण प्रेमियों कि तरफ से सफाई अभियान भी चलाया गया। बहुत बुरी व्यवस्था में इस पार्क को साफ किया गया। अगले कुछ दिनों में इस पार्क में भी पौधे लगाए जाएंगे तथा घास भी काटी जाएगी ताकि छोटे-छोटे बच्चों के लिए बनी इस पार्क में बच्चे खूब मौज मस्ती कर सकें।


इस अवसर पर राजकुमार कलसी ने कहा कि जहां जलवायु, जमीन प्रदूषित हों, वहां स्वस्थ जीवन की कामना नहीं की जा सकती है। पार्कों में कचरा और कबाड़ा डाले जाने से प्रदूषण फैल रहा है। पर्यावरण दूषित होने पर समाज को खतरा है। श्री कलसी ने कहा कि मानसून में लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए, जिससे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर गुलशन कुमार, केवल कृष्ण, अमर सिंह, गौरव जोड़ा, रजनीश बग्गा, अरुण भगत, सुनील कुमार, सुमित छाबड़ा, विमल कुमार, अमर राजपूत, महेंद्र कुमार, अमन भगत आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Scroll to Top