लुधियाना(राजन मेहरा)
लुधियाना सिटीजन काउंसिल का परिवारिक मिलन समारोह चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में होटल फ्रेंड्स रिजेंसी एजेंसीज में संपन्न हुआ। इस समारोह में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विलियम भट्टी मुख्य अतिथि थे। मंच का संचालन कमलेश गुप्ता ने बखूबी निभाया। सबसे पहले काउंसिल के जनरल सेक्टरी रविकांत गुप्ता सीए ने डॉक्टर विलियम की जीवनी व उपलब्धियों के बारे में रोशनी डाली। उसके बाद डॉ विलियम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा आजकल हम आधुनिकतावाद की आड़ में अपने शरीर को ही खराब कर रहे हैं । ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करके मानसिक तनाव को बुलावा दे रहे हैं ।उन्होंने सुझाव दिया कि प्रातः काल उठ कर खुली हवा में योग, प्राणायाम व ध्यान क्रिया करना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि रोज की दिनचर्या में किसी को भी वक्त नहीं मिलता कि अपने शरीर के ऊपर वह ध्यान दें ।डॉ विलियम ने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि लोग पहले मिलते जुलते रहते थे,तो उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता था। क्योंकि वह आपस में वार्तालाप करते थे।आजकल लोग आपस में वार्तालाप बहुत ही कम करते हैं, सारा दिन मोबाइल या कंप्यूटर पर ही लगे रहते हैं। मोबाइल की रेडिएशन की वजह से दिमागी बीमारियों का भी प्रचलन बहुत बढ़ चुका है। डॉ विलियम ने सभी को कहा कि घर में अपने बुजुर्गों का सम्मान करें,बुजुर्गों का सम्मान करने से जो आशीर्वाद उनसे मिलते हैं, उससे आने वाला भविष्य उज्जवल बन जाता है। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉक्टर विलियम की सादगी व सकारात्मक विचारों की बहुत ही प्रशंसा की। अंत में डॉ विलियम को चेयरमैन दर्शन अरोड़ा, उप चेयरमैन अशोक धीर,प्रधान आईएस खन्ना, जनरल सेक्टरी रविकांत गुप्ता सी ए, अनिल भारती, सुनील जसूजा,अजिन्दर सिंह सोढ़ी,अशोक जुनेजा,संदीप खन्ना, रजनीश धवन,लव सिद्धू व अवतार सिंह ने मिलकर काउंसिल द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Scroll to Top