जालंधर/विशाल कोहली
देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को कम करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई पीएम कौशल विकास योजना के तहत अब तीन चरणों में बेरोजगारों को कौशल पूर्ण किया जा चुका है अब इस योजना का 4.0 चरण शुरू किया गया है, अभी इस योजना के चौथे चरण में बेरोजगारों को फायदा प्राप्त करने हेतु क्या प्रक्रिया करनी होगी और इस योजना में क्या फायदा मिलता है चलिए देखें पूरी जानकारी.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम अनुसार ट्रेड के कोर्स फ्री में करवाए जाते हैं और यह कोर्स स्किल इंडिया डिजिटल सेंटर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाई जाती हैं ऑनलाइन कोर्स डिजिटल पोर्टल पर कर सकते हैं और ऑफलाइन कोर्स प्रैक्टिकल हेतु नजदीकी स्किल सेंटर पर जाना होगा और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फ्री प्रशिक्षण हेतु शहरों में प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं इन्हें स्किल इंडिया प्रशिक्षण केंद्र कहा जाता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
पीएम कौशल विकास योजना के तहत दसवीं पास बेरोजगार पात्र हैं,
पीएम कौशल विकास योजना के तहत देश के दसवीं पास और आगे की शिक्षा बीच में छोड़ चुके विद्यार्थी अब इस कौशल विकास योजना के तहत पूर्ण कर सकते हैं,
पीएम कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी की परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम होनी जरूरी है,
पीएम कौशल विकास योजना के तहत सभी जाति और जनजाति के विद्यार्थी पात्र हैं,
आवेदन करने वाले विद्यार्थी इन पात्रता के आधार पर अपने जरूरी दस्तावेज जैसी आधार कार्ड और राशन कार्ड और बैंक खाता और अन्य सभी शिक्षा दस्तावेज जरूरी है.
कैसे करें आवेदन
पीएम कौशल विकास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
पीएम कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने वाला युवक अपना प्रशिक्षण ट्रेड वाइस कोर्स पोर्टल पर चुने और नजदीकी स्किल इंडिया सेंटर खोजें,
पीएम कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने वाले युवक बेरोजगार प्रशिक्षण कोर्स चुनने के बाद अपने नजदीकी स्किल इंडिया सेंटर में ट्रेनिंग हेतु रजिस्टर करें,
स्किल इंडिया पोर्टल पर केवाईसी पूर्ण करें और लॉगिन करे,
अपना प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चुनकर पूर्ण करें,
इस प्रकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन कर सकते हैं अब प्रशिक्षण कोर्स स्किल इंडिया पोर्टल पर केवाईसी के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं, और ऑफलाइन हेतु स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर पर प्रैक्टिकल कोर्स करवाया जाएगा.