जालंधर(विशाल कोहली)
पंजाब सरकार के सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू नयी एप्लीकेशन जारी करन की तैयारी कर रहे हैं। इस के साथ ज़रूरत पड़ने पर एक बटन दबा कर ही एंबुलेंस बुलाई जा सकेगी। बलबीर सिद्धू ने कहा कि प्रोजैक्ट फिलहाल अभी पाइपलाइन में है परन्तु आने वाले चार -पाँच महीनों मेंयह मोबाइल एप्लीकेशन लोगों तक पहुँचा दी जायेगी।
इस मामलो की जानकारी देते हुए बलवीर सिद्धू ने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा एंबुलेंस को ट्रैक भी किया जा सकेगा। एंबुलेंस के अंदर जीपीएस व्यवस्था लगाऐ जाएंगे जिससे एप्लीकेशन और एंबुलेंस का रास्ता दिखाई देता रहे। हालाँकि पंजाब के जिन हिस्सों में नैटवर्क की दिक्कत नहीं है, सिर्फ़ वहाँ इस ऐपलीकेशन को लांच किया जायेगा।

Scroll to Top