जालंधर(हितेश चड्ढा)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने सोमा कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। प्राधिकरण ने लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा से सोमा कंपनी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एनएचएआइ को टोल का चार्ज वापस लेने के लिए सोमा कंपनी के अधिकारियों ने काफी समय तक सहयोग नहीं किया। इसके चलते अधिकारियों की बीच हल्की नोकझोंक भी हुई है। बाद में पुलिस प्रशासन की मदद से सोमा कंपनी से चार्ज वापिस लिया गया। अचानक सोमा कम्पनी के कर्मचारियों के हट जाने से टोल प्लाजा फ्री रहा। इससे प्राधिकरण को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। एनएचएआइ ने इस टोल प्लाजा की जिम्मेदारी अब इग्गल कंपनी को सौंप दी है।

Scroll to Top