लुधियाना (राजन मेहरा) चंडीगढ़ सेक्टर 17 में स्थित ताज होटल में युवा सेवा विभाग पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विषय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष तौर पर कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, पंजाबी यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा, मुख्य सचिव आईएएस संजय कुमार ,निर्देशक आईएएस संजय पॉपली विशेष रूप से शामिल हुए, प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है जिसमें 23 दिसंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरुआत की जाएगी, इस मौके पर जानकारी देते पंजाब यूथ डिवॉल्वमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने बताया कि यह पंजाब सरकार के तरफ बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है, उन्होंने बताया कि दो दिवसीय युवा महोत्सव जो कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा जिसमें 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री पंजाब विशेष रूप से शामिल होंगे और 24 तारीख को गवर्नर पहुंचकर शिरकत करेंगे, सुखविंदर बिंद्रा ने बताया कि नौजवान पीढ़ी ही पंजाब का एकमात्र भविष्य है जो पंजाब को डेवलपमेंट करने और पंजाब को तरक्की की राह पर ले जाने में सक्षम है, उन्होंने बताया इसी कारण नौजवान पीढ़ी को नशे को त्याग खेलों में भाग लेना चाहिए राज्य स्तरीय महोत्सव में युवाओं के लिए अतिरिक्त खेलों का भी प्रबंध किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से दूर ले जाकर खेलों के प्रति उत्साहित करना है, सुखविंदर बिंद्रा ने बताया कि वह सब युवाओं के सहयोग में उपस्थित है। इस मौके पर पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के मेंबर पूनम ठाकुर जसविंदर धूना लखबीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Scroll to Top