जालंधर(विनोद मरवाहा)
भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर लेए-लद्दाख को केंद्रीय शासित प्रदेश घोषित करना व धारा 370 और 35 (ए) को हटाए जाने के फ़ैसले पर जहाँ पूरे देश में ख़ुशी की लहर है वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलगाववादियों को समर्थन वाली सोच को उजागर करते हुए प्रदेश में किसी भी तरह की ख़ुशी व जश्न को मनाने पर रोक लगाकर अलगाववादी को समर्थन वाली सोच को उजागर किया है जिसकी स्वामी विवेकानंद स्मृति मंच ने ज़ोरदार निंदा की है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के फरमान पर स्वामी विवेकानंद स्मृति मंच द्वारा आज अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह के फ़रमान का ज़ोरदार विरोध किया गया। बैठक में हनी कंबोज ने बताया कि कैप्टन का फ़रमान देश की जनता का दिल दुखाने वाला है जिसके लिए देश के लोग कैपटन अमरेन्द्र सिंह को कभी माफ़ नहीं करेंगे क्योंकि संपूर्ण भारत की ओर बढ़ाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक क़दम की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोग जहाँ अपने आप को गौरवशाली मान रहे है वहीं कैप्टन दूषित राजनीती का परिचय दे रहे है। इस मोके सभी सभी संगठनों द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बायकॉट का एलान किया गया।