फगवाड़ा ( दिनेश शर्मा, रमेश सरोया)
सरकार जो भी विकास करती है वह लोगों के हित के लिए ही होता है लेकिन फगवाड़ा का बस स्टैंड जब से बना है उस वक्त से ही लोग असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। बस स्टैंड में कड़कती हुई गर्मी में भी लोग परेशान हैं और कड़कती हुई सर्दी में भी परेशान रहते हैं। बिडंबना इस बात की है कि जब से फगवाड़ा का बस स्टैंड लोगों को तत्कालीन बादल सरकार ने समर्पित किया तभी से लोगों को सफर करने के लिए दो चार होना पड़ रहा है। भारी हवा व बारिश होने पर अड्डे के अंदर बैठे या खड़े यात्रियों को अपने सामान सहित भीगना पड़ता है। चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाना व जालन्धर जाने वाली बसों के लिए यात्रियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बताते चलें कि पंजाब में आज कल कड़कती हुई गर्मी पड़ रही है और फगवाड़ा बस स्टैंड में लगे हुए बिजली के पंखे पिछले काफी समय से बन्द पड़े हैं और आधी से ज्यादा लाइटें भी बंद पड़ी हुई है। जिससे अपराधिक तत्वों को किसी भी वारदात को अंजाम देने का मौका मिलता है। शिकायतों के बाद भी विभाग ने अभी तक यात्रियों को सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले सबन्धी जब फगवाड़ा अड्डा इंचार्ज सन्तोख सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था कि हवा व अँधेरी चलने से पंखे खराब हो जाते हैं। पंखे लगाने के लिए ( जीएम ) कपूरथला को लिखित पत्र भेजा है और जल्द ही पंखे लगा दिए जायेंगे।