लुधियाना(राजन मेहरा)
लुधियाना पुलिस कमिश्नर की तरफ से नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के चलते एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जगजीत सिंह के निर्देशों के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पुलिस के एएसआई मुख्त्यार सिंह और पुलिस मुलाज़िमों के साथ मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दोरान थाना मोती नगर के आधीन पढ़ते इंडस्ट्रियल एरिया के ट्रांसपोर्ट नगर में आरोपी हीरालाल पुत्र कांता प्रसाद जो न्यू हरि कृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है एंटी नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को 36 बोतलें 555 व्हिस्की चंडीगढ़ की शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में किराना स्टोर का मालिक है, दुकान पर ग्राहकी और कामकाज ना होने के कारण उसने यह शराब बेचने का धंधा शुरू कर लिया, पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ जारी है।