जालंधर(मनु त्रेहन)
शाहकोट पुलिस ने ढाई करोड़ की हेरोइन समेत एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया है। मिली जानकारी मुताबिक पुलिस पार्टी ने बिल्ली चहारमी गाँव समीप नाका लगाया हुआ था। उन को मलसियाँ चौकी इंचार्ज से सूचना मिली कि एक शकी व्यक्ति को रोका गया है। उक्त व्यक्ति से उस का नाम -पता पूछा गया, जिस की पहचान इरशाद अली निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। पुलिस आधिकारियों ने जब उस की तलाशी के लिए तो उस के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिस की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत ढाई करोड़ रुपए बतायी जा रही है। पुलिस की तरफ से तुरंत इरशाद अली को गिरफ़्तार कर कर उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मुलजिम के पास से पूछताछ की जा रही है और ओर भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।