नई दिल्ली (हलचल नेटवर्क)
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इन दिनों नई क्रांति लाने की तैयारी में हैं। खबरों के मुताबिक फेसबुक जल्द ही ऐसा मॉड्युलर फोन बाजार में लाने की तैयारी में हैं जिसके पार्ट्स को अलग-अलग करके अलग-अलग डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस फोन की यह खासियत इसे मौजूदा स्मार्ट फोन की दुनिया में बिल्कुल अलग पहचान दे सकती है। हालांकि इससे पहले भी गूगल और एलजी ने इस क्षेत्र में हाथ आजमाया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी।
बताया जा रहा है कि इस फोन की खासियत ही इसे अन्य फोन की तुलना में बिल्कुल अलग करती है। इस फोन को के पार्ट्स को अलग करके इसे बतौर स्पीकर या फिर इसे बतौर स्मार्ट फोन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में स्पीकर, माइक्रोफोन, GSP और टचस्क्रीन है। बतौर स्पीकर, स्मार्टफोन या जीपीएस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

1 thought on “अब मोबाइल यूजर्स की होगी चांदी, अब फेसबुक ला रहा है स्मार्टफोन”

  1. Pingback: levitra vs viagra

Comments are closed.

Scroll to Top