मोगा(हलचल नेटवर्क)
मोगा के पास के गाँव दोलतपुरा में दहेज की माँग को ले कर ससुराल परिवार की तरफ से अपनी बहु का कत्ल करन का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ज्योति बाला (29) के तौर पर हुई है। मृतक लड़की ने दो महीने पहले बेटे को जन्म दिया था। मिली जानकारी अनुसार गुरूहरसहाए के पास के गाँव झावला के निवासी दर्शन लाला की लड़की ज्योति बाला डेढ़ साल पहले मोगा के पास के गाँव दोलतपुरा में रिशु नाम के लड़के से शादी हुई थी ।इस दौरान मृतक लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने अपनी लड़की के विवाह समय पूरा दहेज दिया था पर ससुर परिवार अक्सर ओर दहेज की माँग करता था। जिस को ले कर कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ था। उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार की तरफ से समय -समय पर ससुर परिवार की माँग पूरी की गई परन्तु लालची ससुराल ने बीती रात को उन की लड़की को मार दिया है। उधर दूसरे तरफ़ मृतक के ससुराल परिवार ने लड़की की तरफ से खुदकुशी करन की बात कही है।