लुधियाना(राजन मेहरा)
ऑल इंडिया पोस्टल यूनियन लुधियाना सिटी डिविजन के प्रधान श्री कृष्ण लाल जी की रिटायरमेंट पार्टी पर उपस्थित सभी डाकघर के मुलाजिमों ने उन्हें प्रधान डाकघर में उपस्थित होकर बधाई दी और उनको और उनके परिवार को अच्छी सेहत और अच्छे समय व्यतीत करने की कामना की।
इस पार्टी में विशेष तौर पर केंद्रीय डाकघर के ऑल इंडिया पोस्टल यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह व सीनियर उप प्रधान मनोज गुप्ता व सेक्रेटरी मनदीप सिंह और एक्स सीनियर प्रधान तरसेम लाल जी ने उन्हें उपहार भेंट करके उनको वा उनके परिवार को बधाई दी। इनके साथ सेंट्रल पोस्ट ऑफिस के बाकी सदस्य जगरूप सिंह, कुलवंत सिंह जसविंदर सिंह धर्मपाल , राम , बूटा सिंह ,गगनदीप सिंह, ऋषि पाल जी, देवेंद्र सिंह , गुरमीत सिंह मौजूद रहे।