जालंधर(हलचल नेटवर्क)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में बीजेपी अपने पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल (SAD) से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. आज जब इसी से जुड़ा सवाल अकाली दल के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने 30 सालों से ज्यादा बीजेपी का साथ दिया है और साथ हमने नहीं छोड़ा बल्कि बीजेपी ने ये साथ छोड़ा है.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम ‘शिखर सम्मेलन’ में सिरसा ने कहा कि अकाली दल ने सिर्फ इतना ही कहा था कि सीएए में मुसलमानों को भी जगह दी जाए. अकाली-बीजेपी का गठबंधन काफी पुराना है और इस बार दिल्ली चुनाव में साथ न लड़ने का फैसला बीजेपी का है. चुनाव आते-जाते रहते हैं और देश में हमें रहना है. हमारे लिए ये संभव नहीं है कि हम देश की मेजोरिटी के खिलाफ खड़े हो जाएं. शाहीन बाग में बैठे लोग किसी एक धर्म की बात कर रहे हैं और सिख लोग किसी एक की बात नहीं कर रहे बल्कि सभी धर्मों की बात करते हैं.

 

Scroll to Top