जालंधर(विशाल कोहली)
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रदेश प्रधान कमल देव जोशी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा की सरकार ने सता में आने से पहले वर्ष 2014 के लोस चुनाव में देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने समेत 154 वायदे किये थे, लेकिन जमीनी हकीकत में वह एक भी वादा मोदी पूरा नहीं कर पाए हैं। लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आये हों तो वे बेशक भाजपा को वोट दे दें अगर नहीं आये तो कांग्रेस को वोट दें दें।
श्री जोशी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में एक भी वादे को हकीकत में नहीं बदल पाई है। केन्द्र सरकार दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष, 15 लाख रूपये लोगों के खातों में डालने, किसानों की आय दुगनी करने, स्मार्ट सिटी बनाने और गंगा सफाई जैसे मुद्दों के क्रियान्वयन में असफल रही है। इनमें विदेशों से कालाधन वापस लाने और विकास दर बढ़ाकर 10 फीसदी कर देने जैसे वादे भी शामिल थे जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी और नोटबंदी से देश के किसानों, व्यापारियों और जनता को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में वादे तो बहुत से चुनाव जीतने के लिए किए थे, लेकिन जमीनी हकीकत में वह एक भी वादा मोदी पूरा नहीं कर पाए हैं। इसे देखते हुए सवाल उठना लाजिमी है कि आम लोगों के लिहाज से मोदी सरकार का शासन कैसा माना जाए लेकिन लोग अब सब समझ गए हैं और इस बार भाजपा के झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं। इसलिए देश और प्रदेश के लोगों के पास मौका है कि वे देश की तरक्की के लिए इस बार कांग्रेस को सता में लाने का काम करें ताकि देश एक बार फिर विकास की राह पर चल सके।

Scroll to Top