जालंधर(मनु त्रेहन)
साईं ब्लड सेवा की तरफ से सिविल हॉस्पिटल जालन्धर में थैलेसीमिया वार्ड में भर्ती बच्चों वालेंटरी ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। इस कैंप में कुल 30 यूनिटस ब्लड एकत्रित किया गया।
इस मोके साई ब्लड सेवा के पारुल पुजारा ने बताया कि थैलेसीमिया रोग से पीड़ित मरीज को हर 15 से ३० दिन में ब्लड चढ़ाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में भर्ती थैलेसेमिया व कैंसर से पीड़ित मरीजों को बिना कोई पैसा लिए ब्लड दिया जाता है। श्री पुजारा ने कहा कि खूनदान महादान है, हमारे तरफ से दान की गई हर एक खून की बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें सभी को अधिक से अधिक खूनदान करना चाहिए और इसी मकसद के साथ प्रेरित साईं ब्लड सेवा जरूरतमंदों के लिए निस्वार्थ भावना के साथ नियमित सेवा कर रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी को हर 3 महीने बाद रक्त दान करने के लिए आगे आने का भी आह्वान किया।
इसी के साथ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ मिलकर साईं ब्लड सेवा के सदस्यों ने साल 2018 को अलविदा कहते हुए केक भी काटा।
इस अवसर पर शाम, शुभम, मोहित, एकम, रोहित, मनु, अंकुर, मनीष सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Scroll to Top