लुधियाना(राजन मेहरा)
श्री प्रेम धाम में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी महाराज ने उपस्थित सैंकड़ो भक्तों को तनाव मुक्त सुखी जीवन व्यतीत करने लिए टिप्स बताए। इससे पूर्व भक्तों ने विधिवत गौपूजन व परिक्रमा कर पावन गौशाला की माटी को माथे पर लगा कर आर्शीवाद लिया। मुकेशानंद गिरी जी ने जिज्ञासुओं की तरफ से सांसारिक सुखों की मौजूदगी के बावजूद मन की शांति न होने के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि सच्ची शांति की प्राप्ति के लिए हरिनाम का सिमरन ही एक मात्र उपाय है। हरिनाम के उच्चारण से एकित्रत होने वाली भक्ति रुपी पूंजी ही इंसान को शांति प्रदान कर सकती है। वहीं जरुरत से ज्यादा सांसारिक धन-दौलत व सुविधाएं तनाव का मुख्य कारण है। जैसे-जैसे इंसान के भीतर सांसारिक सुखों की लालसा बढ़ती है। वैसे-वैसे ही इंसान तनाव की तरफ कदम बढ़ाता तला जाता है। तनाव मुक्ति होकर सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए भक्ति रुपी दवाई का सेवन करें। जब तनाव से मन परेशान हो तो माला हाथ में लेकर 108 बार हरे-कृष्णा,हरे राम मंत्र की जाप करें।
श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सत्संग को विश्राम दिया गया। भगवन को अर्पित भोग दिव्य प्रसाद के रुप में वितरित हुआ। इस अवसर पर दीपक मनचंदा, गोपाल दास , ,सुदेश गोयल, रवि गोयल, पंडित सोहन लाल, विनोद गोयल,प्रेम सिंगला,सुमित गोयल,वरुण मिगलानी , रोबिन मित्तल, यदु सिंगला, गौरव बंसल,ललित गोयल, डिंपल, ऋचा कालिया, संजीव मिगलानी, इन्दरपुल सिंह अरोड़ा ,मनोज शर्मा, रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,महेश सिंगला,अमित शर्मा, समीर अब्रोल, लखवीर सिंह,राजिंदर सिंह, राजिंदर पॉल शर्मा , बेअंत सिंह, आदि भी उपस्थित थे रगबीर सिंह, डीएनडायल कपूर, कैलाश नारंग , रमन कुमार, प्रेम चाँद, सुधीर उपस्थित थे