जालंधर/हलचल न्यूज़
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र, मंगल और शनि मकर राशि में हैं। बुध का प्रवेश कुंभ राशि में हो चुका है। कुंभ राशि में सूर्य, बुध और गुरु हैं। बुध का कुंभ राशि में जाना शुभ संकेत है। अर्थव्‍यवस्‍था, मानसिक स्थिति, डिप्रेशन, त्‍वचा और नसों से सम्‍बन्धित समस्‍याओं में लाभ मिल सकता है।
राशिफल-
मेष-आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। लाभ भाव बड़ा प्रचंड हो गया है। शत्रुओं से भी लाभ है। सरकारी तंत्र से पूरा-पूरा लाभ है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।
वृषभ-मानसिक समस्‍या हो सकती है। खर्च की अधिकता मन को व्‍याकुल करेगी लेकिन आय का मार्ग प्रशस्‍त होगा। पिता का साथ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। फिर भी मन परेशान रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम अभी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार में अद्भुत बढ़ोत्‍तरी होती दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। पिता का साथ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। लाल वस्‍तु पास रखें।
सिंह-परिस्थितियां अनुकूल हैं। यात्रा में लाभ मिलेगा। पहले से हर तरीके से बेहतर स्थ्‍िाति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थ्‍िाति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक तौर पर अच्‍छा समय है। कोई भी लाल वस्‍तु बजरंग बली को अर्पित करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।
कन्‍या-चोट लग सकती है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थति ठीक चल रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।
तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। सुखद समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा दिन रहेगा। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
धनु-भावुक मन परेशान करेगा। विद्यार्थियों के लिए सही समय है। भावुकता में आकर कोई निर्णय लेंगे तो नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
मकर-घरेलू जीवन थोड़ा बाधित रहेगा लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मां काली की अराधना करें।
कुंभ-यदि कोई नई चीज डिजाइन की है तो शुरुआत कर दें, खासकर व्‍यवसायिक मामलों में। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
मीन-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। जुआ, सट्टा में पैसे न लगाएं। प्रेम और संतान धनदायक हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Scroll to Top