जालंधर(हलचल नेटवर्क)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक अजब मामला सामने आया है। नागदा खाचरोद सीट पर जनसंपर्क के दौरान भाजपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को एक युवक ने जूतों की माला पहना दी। इस वाकये के बाद यहां कुछ देर के लिए भारी अफरातफरी मच गई।
विधायक दिलीप सिंह शेखावत को नागदा खाचरोद की सीट पर दोबारा टिकट मिला है। इसी सिलसिले में वह जनसंपर्क के लिए निकले थे और लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। शाम होते-होते वह एक गांव पहुंचे इसी दौरान एक युवक सामने आया और शेखावत के गले में जूतों की माला डाल दी।
यह सब कुछ इतनी तेजी हुआ कि शेखावत को कुछ समझ ही नहीं आया। युवक अचानक उनके गले में जूतों का माला पहना चुका था। उन्होंने तुरंत गले से जूतों की माला उतारकर फेंकी। इससे गुस्साए शेखावत के समर्थकों ने इस युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।