नई दिल्ली। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है। ये नए प्लान 199 रुपए और 299 रुपए के हैं। कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है। इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे।
ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है। सबसे पहले जियो के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2GB 4G डेटा दिया जाएगा। इसकी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, यानी कुल इसमें 33.6GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा।
डेटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपए प्रति GB होती है। जियो के दूसरे प्लान यानी 299 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है। इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाएगा। ये डेटा खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 128Kbps हो जाएगी. इस प्लान में बाकी फायदे 199 रुपए वाले प्लान की तरह ही होंगे।
न्यू ईयर धमाका, इस प्लान में मिलेगा हर दिन 2GB डेटा
By hulchalpunjab1 Min Read
Previous Articleखुशखबरी: वैष्णो माता भवन से भैरो घाटी तक मिलेगी ये बड़ी सुविधा
Next Article नए साल से महंगी होंगी निसान और डैटसन की कारें