जालंधर(योगेश कत्याल)
जालंधर वेस्ट के युवा भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ईमेल के माध्यम से एक चिट्ठी भेजकर मांग की है कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं उनके लिए सरकार, समाज सेवी संस्थाएं, धार्मिक समाजिक एवं राजनीतिक लोग उन्हें भोजन राशन एवं जरूरी सामग्री मुहैया करवाया जा रहा है। पर पंजाब में बहुत बड़ा एक वर्ग मिडिल क्लास लोगों का भी है जो लोग ना तो अमीरों में आते हैं और ना ही वह गरीबी रेखा से नीचे लोगों में। वे लोग प्राइवेट जॉब दुकानों पर काम अपने छोटी छोटी दुकानों चला कर अपने परिवारों का पालन पोषण करते है। पर 24 मार्च से लोकडौन के चलते उन लोगो का गुजारा बहुत खराब चल रहा है जिस पर सरकार ध्यान नही दे रही और न ही उनकी किसी तरह की कोई सहायता हो रही है। खुल्लर ने बताया कि 24 मार्च से हर भारत का जिमेवार नागरिक लोकडौन की पालना कर रहा है और आगे भी जितने दिन लॉक चलेगा भारत के जिमेवार नागरिक इसकी पालना करेंगे। इसी तरह जो जरूरतमंद परिवारों की सहायता की जा रही है वह बहुत ही बढ़िया काम है पर जो मिडिल क्लास लोग हैं उनका गुजारा भी आजकल बहुत मुश्किल से चल रहा है। इसी तरह भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को चिट्ठी में लिखा और मांग कि उनकी मदद भी की जाए उनकी मदद के लिए जितने दिन लोकडौन चलेगा। उतने दिन की सीमा में जितना भी उनका बिजली का बिल एवं पानी का बिल आता है उसे पूर्ण तौर पर माफ किया जाए और इसके साथ साथ पंजाब सरकार जो मिडल क्लास जरूरतमंद परिवार हैं उन परिवारों की देख भाल एवं उनके राशन, दवाई , दूध डाक्टरी सहूलतो एवं जीवन जीने के लिए जरूरी सामग्री चाहिए उनके लिए पूरे पंजाब के डिप्टी कमिश्नर के अधीन कमेटियां गठित करे ताकि जरूरतमंद मिडिल क्लास की मदद हो सके। इस संकट की घड़ी में सिर्फ सरकारे ही मदद कर सकती है।