चंडीगढ़(हलचल नेटवर्क)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले हरियाणा के श्रद्धालुओं का आवागमन खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
खट्टर ने राज्य हरियाणा विधानसभा के सत्र समापन के उपरांत मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए हरियाणा से लगभग 5500 श्रद्धालु बस अथवा रेल से जाएंगे जिनका किराया राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत सिख समाज और विभिन्न सिख संगठनों ने किया है जिनमें रियासी के बाबा जतिंद्र पाल सिंह सोढी, इसराना के बाबा देवेंद्र सिंह, सिरसा से बाबा गुरमीत सिंह, करनाल के बाबा जोगा सिंह और बाबा कश्मीरा सिंह, दिल्ली से बाबा सुरेंद्र सिंह, जगाधरी के महंत कर्मजीत सिंह शामिल हैं।