जालंधर(हलचल नेटवर्क)
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे हुए 31 मैच कब शुरू होने वाले हैं इसका इंतजार हर किसी को है। 29 मई को बीसीसीआइ की हुई स्पेशल जेनरल मीटिंग में टूर्नामेंट को यूएई में कराए जाने की घोषणा की गई। खबर है कि बोर्ड की तरफ से 17 सितंबर शुक्रवार को टूर्नामेंट की शुरुआत करने की सहमति बनी है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर के बीच खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी तुरंत ही दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे। सोमवार 31 मई को टूर्नमेंट के बाकी बचे मैचों के आयोजन पर चर्चा करने बीसीसीआइ सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धुमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल दुबई में हैं। यहां यूएई सरकार और यूएई क्रिकेट बोर्ड से सभी बातों पर चर्चा करेंगे।