बठिंडा (नितिन दीक्षित/कमल कटारिया)
महानगर की सड़कों पर वाहनों की भरमार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर ट्रैफिक नियमों की उलंघ्ना करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वाहन चालक दोपहिया वाहनों पर 2 से अधिक सवारियां बिठाकर यात्रा करने पर खुद की शान समझते है ओर जगह जगह ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते दिखाई देते हैं। बठिंडा ट्रैफिक पुलिस ने अब कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शहर के सब से भीड़-भाड़ वाले मेन बाजार हनुमान चोंक, फ़ौजी चोंक, अजित रोड़, पर अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पकड़ा गया तो उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उक्त विचार ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. सुखमंदर सिंह व ए. एस.आई जसकरन सिंह ने हनुमान चोंक पर चालान काटने के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने वाहन के सभी जरूरी कागजात मुकम्मल करें व वाहनों का प्रदूषण सर्टिफ़िकेट व ड्राइविंग लाइसैंस का होना जरूरी है। उन्होंने बिना नंबर वाले वाहनों के मालिकों से अपील की कि वे तुरंत अपने वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बाइक सवार ट्रिपल राईडिंग करता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

Scroll to Top