जालंधर/हलचल नेटवर्क
भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ने वाली है। विधायक के खिलाफ एक युवती से अश्लील चैट करने का आरोप लगाते हुए चंबा महिला थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं युवती ने जिला चंबा के तहत चुराह से भाजपा विधायक हंसराज से जान का खतरा बताते हुए कई अन्य आरोप भी लगाए हैं।
गत 9 अगस्त को पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पिता बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं और चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज ने चैट पर उसे अपत्तिजनक शब्द कहें और न्यूड तस्वीरें मांगी। विधायक ने यह भी कहा कि जो बोलूंगा वो करना पड़ेगा। पीड़िता ने विधायक हंसराज पर धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि विधायक के साथ कार्यकर्ता धमकाते हैं। साथ ही चैट डिलीट करने की धमकी देते हैं। साथ ही उसका एक मोबाइल फोन भी तोड़ दिया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर लिया गया है।