जालंधर/ गुरवरिन्दर गिल्होत्रा
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में अक्षय तृतीया से भगवान श्री जगन्नाथ जी का 21 दिवसीय चन्दन यात्रा महोत्सव चल रहा है। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि माधवेन्द्र पुरीपाद भगवान के भक्त हुए हैं। गोवर्धनधारी गोपाल देव जी ने उन्हें स्वप्न में दर्शन दिए और कहा कि मुझे बहुत गर्मी लग रही है। तुम उड़ीसा जाकर मेरे लिए मलयज चन्दन लेकर आओ और उसे घिस कर मेरे श्रीअंग में लगाओ ताकि मुझे शीतलता मिले । माधवेंद्र पुरीपाद उड़ीसा के लिए चल दिए और वहां से मलयज चंदन लेकर वापस आ रहे थे । रास्ते में रेमुणा में गोपीनाथ जी के मंदिर के पास वह विश्राम करने के लिए रुक गए । तब उन्हें दोबारा गोपाल देव जी ने स्वप्न में आदेश दिया कि गोपीनाथ जी को चंदन घिसकर देने से मुझे मिल जाएगा । आप वह चंदन गोपीनाथ जी की सेवा में लगा दो । माधवेंद्र पुरीपाद जी ने वह चंदन गोपीनाथ जी की सेवा में लगा दिया। इस प्रकार भगवान ने अपने भक्त की सेवा स्वीकार की ।


मंदिर के प्रधान श्री अमित चड्ढा ने बताया कि भगवान की इसी लीला का स्मरण करते हुए मंदिर में भगवान को नित्यप्रति चन्दन का लेप किया जाता है। और हर रोज रात को 07:30 से 09:15 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं श्री चैतन्य भागवत में से श्री जगन्नाथ जी की चन्दन यात्रा का प्रसंग पाठ किया जाता है । यह कार्यक्रम 20 मई तक चलेगा ।

Scroll to Top