जालंधर/विशाल कोहली
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान अभिषेक भनोट से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने आए हुए मां भक्तों को तप की परिभाषा का व्याख्यान किया कि तप के बल पर ही भगवान ब्रह्मा जी सृष्टि का सृजन करते हैं। भगवान विष्णु जी समस्त सृष्टि के चराचर जीव जगत का पालन करते हैं। भगवान शंकर जी तप के बल पर सृष्टि का संहार करते हैं और शेषनाग समुद्र, नदी, पहाड़ रहित पृथ्वी को अपने फन पर धारण कर पाते हैं तो इसके पीछे भी तप का बल ही है। तप के बल पर ही वर्तमान में डाक्टर, इंजीनियर, डीएम, एसपी, नामी गिरामी हस्तियां अपने मुकाम तक पहुंचे हैं। यदि हम किसी चीज को पाने के लिए एकनिष्ठ होकर दृढ़तापूर्वक तप करेंगे, तो कायनात भी हमारी कामना को पूरा करने में सहायक बन जाएगी।


नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि माता पार्वती ने तप के बल से महादेव जैसा वर प्राप्त किया। सृष्टि का आधार तप और तप का आधार त्याग और सहिष्णुता है। आज के अतिशय भौतिकता और भोगवाद की ओर अग्रसर हो रहे समाज में तप का महत्व निर्विवाद है। महान ऋषि व्यासजी कहते हैं कि इस संसार रूपी गहन अंधकार में प्रवेश करते हुए हमें यत्नपूर्वक ऐसा दीपक जलाना चाहिए जिसका आधार यानी दीयट सत्य का हो, तप का तेल भरा हो, दया की बाती हो और उससे क्षमा की ज्योति निकल रही हो। ऐसे दीपक के उज्जवल प्रकाश में हम अपने जीवन को सफल बना सकेंगे।


दिव्य हवन यज्ञ के उपरांत मां बगलामुखी जयंती के उपलक्ष्य में झड़े की रस्म बड़े श्रद्धापूर्वक नवजीत भारद्वाज जी ने धाम में उपस्थित मां भक्तों के साथ अदा की। मां भक्तों ने मां के जयकारों से धाम का गूंजायमान कर दिया। झड़े की रस्म पूरी विधि विधान से की गई। मां भक्तों ने ढोल ताशों के साथ मां के गुणगान करते हुए झड़े की रस्म को हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Scroll to Top